दो मंत्री सिसोदिया और डंग निकले कोरोना पॉजिटिव, सीएम समेत अब तक 12 से अधिक मंत्री मिले संक्रमित

भोपाल, मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री और हरसूद से विधायक कुंवर विजय शाह के बाद अब मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और हरदीप सिंह डंग भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। सिसोदिया अपनी मां का कोरोना टेस्ट कराने गए थे। मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया था। इसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद वे मां के साथ ही अस्पताल में भर्ती हो गए। इधर भोपाल में मंगलवार को 271 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को 5 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा 382 पर पहुंच गया है।
राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 271 नए मरीज मिले। एक बार फिर राजभवन में 3 संक्रमित मिले। जिला जेल में एक, जीएमसी से 2, एम्स से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पीएचक्यू में 1, पुलिस कंट्रोल रूम में 1 संदिग्ध रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में अब तक कुल 283 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16591 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान 12746 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
यह माननीय हो चुके संक्रमित
अब तक कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कुणाल चौधरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा समेत 40 से अधिक राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कांग्रेस के एक विधायक की इससे मौत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *