मुंबई,बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। हाल ही में अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान खट्टर के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया है। इस फोटो में अनन्या अपने सिर पर नारियल रखे हुए है और ईशान मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, दोनों की यह मस्ती- मजाक वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस वीडियो में अनन्या पांडे बड़े ही आराम से सिर पर नारियल रखे हुए है और सबसे बात कर रही है और खा भी रही हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा कि ईशान खट्टर के साथ काम करके कैसा लगा मैं अपना अनुभव शेयर कर रही हूं. यह वीडियो दोनों की आने वाली फिल्म ‘खाली पीली’ के सेट की है। ‘खाली पीली’ के अब तक दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं। इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। बता दें कि ‘खाली पीली’ एक मसाला मनोरंजन के साथ मकबूल खान द्वारा निर्देशित, जो पहली बार ईशान और अनन्या को एक साथ लाएगा, दर्शकों को लुभाने के लिए है। फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘खाली पीली एक पूर्ण देसी मनोरंजन है। ईशान, अनन्या की ऊर्जावान केमिस्ट्री और जयदीप की विश्वसनीयता इस अनुभव को शानदार बनाती है।’