मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दुबई पहुंच गई हैं और वह अपनी टीम किंग्स इलेवलन पंजाब का समर्थन करते हुए दिखाई देंगी। दुबई पहुंचने के दूसरे दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके लिए क्वारंटाइन लाइफ के क्या मायने हैं? उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, क्वारंटाइन का दूसरा दिन जीवन में पॉजिटिव होने और आप निगेटिव कोविड टेस्ट के बारे में प्रार्थना कर रहे होते हैं। वह वीडियो में कह रही हैं कि यह क्वारंटाइन का दूसरा दिन है और वह दूसरे कोविड टेस्ट का इंतजार कर रही हैं। निगेटिव साल 2020 का सबसे ज्यादा पॉजिटिव शब्द है। हाल ही में प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जैसे ही गेट से होटल के अंदर घुसने की कोशिश करती है वैसे ही उनके पूरे शरीर को सैनेटाइज किया जाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा ने फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वह हिंदी के अलावा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई भैयाजी सुपरहिट में नजर आईं थी।