कोरोना पर भाजपा नेता की फेसबुक वॉल पर निकली वेदना न कोई शहर का नेता न रखवाला, निजीकरण ने है लूट मचाई
जबलपुर,कोविड-19 को लेकर शहर में कितने बुरे हाल हैं। इसको लेकर खुद एक भाजपा नेता जो कोविड पॉजिटिव हो गये। उन्होंने एक कविता लिखकर अपनी वेदना जाहिर की, और शहर के राजनीतिक व प्रशासनिक हालातों में करारा व्यंग्य किया। उन्होंने पिछले दो दिनों से फेसबुक पर अपनी कविताएं पोस्ट की हैं, जो चर्चा का विषय […]