मुंबई, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी दिखाई दे रही है। सोना बुधवार को सुबह 70 रुपए की मामूली बढ़त के साथ खुला। सोने की कीमत शुरुआती कारोबार में ही 51,880 रुपढ प्रति 10 ग्राम तक चली गई। मंगलवार को सोना 51,769 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो बुधवार को 70 रुपए की बढ़त के साथ 51,839 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 51,880 रुपए प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर और 51,7770 रुपए प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर छू लिया। एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना सुबह दस बजे यह 101 रुपए की बढ़त के साथ 51870 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। हाजिर मांग में तेजी के चलते सटोरियों के नए सौदे करने से सोने की कीमत मंगलवार को वायदा बाजार में 323 रुपए बढ़कर 52,010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 323 रुपए की तेजी के साथ 52,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हुए। इसमें 11,397 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदों के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।