काठमांडू, भूकंप के तेज झटकों से नेपाल की धरती कांप गई यहां बुधवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस जोरदार भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था। इसी जिले में वर्ष 2015 में भी भीषण भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन हुआ था। नेपाल के भूकंप केंद्र ने एक बयान ट्वीट कर कहा, ‘सुबह 5:19 मिनट पर रामचे में 6.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।’ भूकंप के झटके को देश के सबसे पूर्वी हिस्से में भी महसूस किया गया। नेपाल के मुख्य भूकंप विज्ञानी लोक बिजय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा, ‘यह वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप का एक ऑफ्टरशॉक है।’
भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। सिंधुपालचौक के एसपी राजन अधिकारी ने कहा, ‘जब झटका आया है, हमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। हमने जिले के सभी वार्डों से संपर्क किया है ताकि अगर कोई हादसा हुआ है तो वहां पर तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई थी। इसमें सिंधुपालचौक जिले को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था।