नई दिल्ली,आईपीएल का 13 वां 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। इस बार बल्लेबाज सुरेश रैना और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह सहित कुल सात क्रिकेटरों ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। रैना और हरभजन के अलावा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा भी आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रैना ने निजी कारणों से आईपीएल के अगले सीजन से हटने का फैसला किया है। सीएसके ने हालांकि अब तक उनकी जगह अभी किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। सीएके टीम के ही अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन भी निजी कारणों से ही इस बार खेलते नहीं दिखेंगे। हरभजन इससे पहले चेन्नई में हुए अभ्यास शिविर में भी शामिल नहीं हुए थे। सीएसके ने हरभजन का भी विकल्प तय नहीं किया है।
वहीं मुंबई इंडियंस प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी निजी कारणों से आईपीएल से हट गए हैं। मुंबई ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को शामिल किया है। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। यह आईपीएल में सर्वाधिक है। वहीं इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने भी इसमें नहीं खेलने का फैसला किया है। ये हैं क्रिस वोक्स, हैरी गर्नी और जेसन रॉय। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स सेहत ठीक नहीं होने के कारण इससे हट गये हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को शामिल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के जेसन रॉय चोट के कारण आईपीएल से हटे और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को उनकी जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया। उनकी जगह लेग स्पिनर एडम जम्पा को शामिल किया है। हैरी गर्नी ने सर्जरी के कारण अपना नाम वापस ले लिया है।
सुशांत के साथ काम नहीं करने की बात को अनुराग कश्यनप ने स्वीकारा
मुंबई, फिल्मकार अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम नहीं करने की बात को स्वीईकारा है। हाल में अनुराग ने ट्विटर पर अभिनेता के मैनेजर के साथ हुआ व्हाट्सएप चैट शेयर किया। दोनों के बीच चैटिंग 22 मई को हुई थी। चैट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अनुराग ने लिखा कि “मुझे माफ कीजिएगा कि मैं ऐसा कर रहा हूं। यह चैट सुशांत की मौत से तीन हफ्ते पहले का है। 22 मई को उनके मैनेजर के साथ बात हुई थी..अब तक ऐसा नहीं किया, लेकिन लगा कि अब इसकी जरूरत है। हां, मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता था और इसके पीछे मेरी अपनी कुछ वजहें थीं।” इस चैट में सुशांत के मैनेजर ने अभिनेता को कश्यप की अगली परियोजना से जुड़ने का अनुरोध किया है। मैनेजर की तरफ से लिखा गया, “मुझे पता है कि आप ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो अभिनेताओं की सिफारिश करते हैं। मुझे लगता है कि मैं आपके साथ यह चांस ले सकता हूं। कृपया सुशांत का ख्याल अपने दिमाग में रखें। अगर आपको लगता है कि आपकी किसी फिल्म में वह सटीक बैठते हैं, तब एक दर्शक के तौर पर मैं आप दोनों को कुछ अच्छा बनाते देखना पसंद करूंगा।” इस पर अनुराग ने जवाब दिया कि “वह एक बहुत समस्याग्रस्त इंसान हैं। मैं उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘काय पो चे’ के पहले से जानता हूं।” बता दें कि सुशांत के निधन के बाद कई बॉलिवुड सितारों पर इल्जापम लगाए थे, इनमें अनुराग कश्यतप भी शामिल हैं।