भोपाल, राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिनों से लगातार 200 से ज्यादा मरीज मरीज मिल रहे है। रविवार को भी 234 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भाजपा सरकार में भोपाल के सांसद रहे आलोक संजर और वन मंत्री विजय शाह की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई हैं।
भोपाल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13179 हो गई है। कुल 321 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1800 एक्टिव केस हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक 10 हजार 824 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को मुख्य रूप से सीआरपीएफ अस्पताल बंगरसिया से 10, एम्स, जीएमसी, हमीदिया और जेपी अस्पताल से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटव आई। ईएमई सेंटर से 14, कोतवाली रोड से 6, जखाडिय़ा खुर्द गांव से 3, न्यू सेंट्रल जेल से एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जहांगीराबाद से 2 और चार इमली से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।