मुंबई,सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर साजिद खान चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर तरफ उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। हाल ही में मॉडल डिंपल पॉल यानि पाउला ने साजिद खान पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैं। सोशल मीडिया पर साजिद को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। इस कारण ट्विटर पर #अरेंस्ट साजिद खान ट्रेंड कर रहा है। पाउला के मुताबिक, साजिद ने 10 साल पहले उनके साथ घटना को अंजाम दिया था। तब पाउला मात्र 17 साल की थी। दरअसल, हाल ही में मॉडल पाउला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि साजिद ने उन्हें हाउसफुल में रोल पाने के लिए उनके सामने कपड़े उतारने को कहा था। मॉडल के मुताबिक, वह 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान ये सब इसलिए नहीं कह सकीं, क्योंकि उस दौरान उनका परिवार उनके साथ था, जिसके लिए उन्हें कमाना था। पाउला को डर था कि अगर वह साजिद के खिलाफ कोई भी कदम उठाएंगी,तब यहां उनके करियर के लिए नुकसानदेय हो सकता है। पाउला लिखती हैं #मीटू मूवमेंट के दौरान कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन मैं चुप रही। क्योंकि हर उस अभिनेता की तरह मैं कुछ नहीं बोल सकती थी, जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। मुझे अपने परिवार के लिए कमाने के लिए चुप रहना पड़ा। लेकिन, अब मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं हैं, मैं अब खुद के लिए कमा रही हूं। इस कारण अब मैं ये कहने की हिम्मत कर सकती हूं। पाउला लिखती हैं, वह मेरे साथ गंदी बातें करता था। मुझे छूने की कोशिश करता था।