मुंबई, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल में रश्मि देसाई उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग ‘धुकुर-धुकुर’ पर जबरदस्त डांस किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 12,687,500 व्यूज मिल चुके हैं यानी एक करोड़ 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में फाइनलिस्ट रह चुकीं हैं। इसके अलावा ‘नागिन’ सिरीज समेत वो कई मशहूर टीवी शोज में रह चुकी हैं। वो टीवी की बहू और असल में जिंदगी में बेहद बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं।