नई दिल्ली, कोरोनाकाल में रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने आज 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया है इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये बुकिंग गुरुवार से ही शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों में शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और अब तक टिकट बुक नहीं की है तो अब टिकट बुक कर सकते हैं, क्योंकि इन 80 ट्रेनों की तत्काल टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में, तत्काल टिकट के चार्ज और टाइम टेबल। किसी भी यात्रा के लिए तत्काल टिकट आप रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और आईआरसीटीसी के ऐप से हासिल कर सकते हैं। बता दें कि तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जाती है। यानी कि अगर आप 13 सितंबर को यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए 12 सितंबर को ही टिकट बुक करनी होगी।
तत्काल टिकट लिए यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से बुक की जा सकती है। एसी क्लास की तत्काल की बुकिंग 10 बजे से शुरू हो जाती है। एसी क्लास में एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3 और एसी चेयर कार क्लास की बुकिंग होती है। वहीं नॉन एसी क्लास की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है, जिसमें स्लीपर क्लास और सेकंड सीटिंग क्लास आती हैं। तत्काल की टिकट बुक करते वक्त आपके सेकेंड सिटिंग के लिए 10-15 रुपये, स्लीपर के लिए 100-200 रुपये, वातानुकूलित चेयरकार के लिए 125-225 रुपये, वातानुकूलित 3 टीयर एसी के लिए 300-400, वातानुकूलित 2 टियर एसी के लिए 400-500 और एग्जिक्युटिव क्लास के लिए 400-500 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है। बता दें कि प्रथम श्रेणी के एसी को छोड़कर बाकी हर श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुक किया जाता है। ध्यान रहे कि कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है।