मुंबई, सुपरनैचुरल ड्रामा शो नागिन 5 खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह एकता कपूर का धारावाहिक है। दर्शकों को नागिन 5 काफी पसंद आ रहा है। यह शो की टीआरपी चार्ट से पता चलता है। सीजन के शुरुआत में हिना खान नागिन के अवतार में नजर आ रही थीं, लेकिन बाद में सुरभि चंदना आदि नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। शो में बानी, वीर और जय का लव ट्रायएंगल दर्शकों के अट्रेक्शन का कारण बना हुआ है। नागिन 5 में जहां वीर के रोल में शरद मल्होत्रा नजर आ रहे हैं तो वहीं जय के किरदार से मोहित सहगल धमाल मचा रहे हैं। शो में जल्द ही काजल पिसल की एंट्री होने जा रही है। इससे पहले काजल पिसल स्टार प्लस के सुपरहिट शो साथ निभाना साथिया में अहम रोल निभा चुकी है। काजल पिसल ने सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि काजल की एंट्री के साथ शो में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह कितना सच साबित होता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। फिलहाल, काजल ने नागिन 5 की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक ना तो मेकर्स ने और ना ही काजल पिसल ने अपने किरदार पर से पर्दा नहीं उठाया है। काजल के मुताबिक, ये उनकी जिंदगी का पहला सुपरनैचुरल ड्रामा है और इसके चलते वह काफी उत्साहित भी हैं। काजल, लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी को लेकर काफी खुश हैं। हाल ही में शो में सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा की एंट्री हुई है और दर्शकों को इनकी तिकड़ी काफी पसंद आ रही है। गौरतलब है कि, नागिन 5 में पहले हिना खान नागेश्वरी के लीड रोल में नजर आई थीं। पहले ही एपिसोड से इस सीरियल ने टीआरपी की रेस में बढ़त बना रखी थी।