भोपाल, कांग्रेस ने मप्र से उपचुनाव के लिए आज 15 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान किया है। पार्टी ने फूल सिंह बरैया को भांडेर और प्रेमचंद्र गुड्डू को सांवेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीँ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल को बमोरी से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्र दिमनी-रविन्द्र सिंह तोमर, अम्बाह-सत्यप्रकाश सिकरवार, गोहद-मेवाराम जाटव, ग्वालियर-सुनील शर्मा, डबरा-सुरेश राजे, भांडेर-फूलसिंह बरैया, करेरा-प्राज्ञीलाल जाटव, बमोरी-कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर-श्रीमती आशा दोहरे, अनूपपुर-विश्वनाथ सिंह कुंजम, सांची-मदनलाल चैधरी अहिरवार, आगर-विपिन वानखेड़े, हाटपिपल्या-राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर-रामकिशन पटेल और सांवेर के लिए प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।