मप्र में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 81 हजार के पार, 1661 मरीजों की मौत

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरु कर दिया है। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक 2187 नए मरीज मिले हैं, वहीं 21 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 1435 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार 1500 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 81,379 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 1661 हो गई है, हालांकि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 61,285 मरीज ठीक भी हुए हैं अब यहां पर पर 18,332 एक्टिव केस हैं। देश में मध्यप्रदेश संक्रमितों की संख्या में 16वें स्थान हैं वहीं एक्टिव केस में 13वें पहुंच गया है। मृत्यु के मामले में मध्यप्रदेश दसवें स्थान पर है। इस तरह सही मायने में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष दस राज्यों में शामिल है। क्योंकि मृत्यु दर कोरोना आंकलन का सबसे बड़ा आधार है।
गुरुवार को प्रदेश के इंदौर शहर में सर्वाधिक 312 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 15,764 तक पहुंच गई है, जबकि 10,949 मरीज ठीक हुए है, यहां पर 4,37 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 438 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी भोपाल में 205 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 2 व्यक्ति की मौत हुई है, यहां पर संक्रमितों की संख्या 12,446 तक पहुंच गई है, हालांकि 10,307 मरीज इस संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। यहां पर 1824 एक्टिव केस हैं, अब तक 315 मरीजों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर में 184 नए मरीज मिले हैं और 1 व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत हुई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 7089 तक पहुंच गई है, जबकि 5094 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब 1921 यहाँ एक्टिव केस हैं, यहां पर अब तक 74 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबलपुर में भी 167 नए संक्रमित मिले हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है, यहां पर संक्रमितों की संख्या 5683 तक पहुंच गई है जबकि 4206 मरीज ठीक भी हुए हैं और 1373 एक्टिव केस हैं, यहां पर अब तक 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में दहाई की संख्या में मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *