मुंबई, हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसी को इतना मत डराओ कि उसका डर ही खत्म हो जाए। तापसी पन्नू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में लिखा, “किसी को इतना मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए। और जिसको डर नहीं होता ना, उससे थोड़ा डरना चाहिए।” इससे पहले एक्ट्रेस ने रिया चक्रवर्ती को लेकर भी ट्वीट किया था, जिसमें वह एक्ट्रेस का समर्थन करती नजर आई थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “सारी औरतें, जो खुद से ज्यादा सफल आदमी के साथ हैं, वह सब पैसों की लालची नहीं हैं। और बाकी के लिए, सच्चाई और जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी। एक समय में एक ही कदम।” तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर भी लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस महिलाओं के खिलाफ हुई घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती हुई दिखाई दी थीं। तापसी पन्नू की इस फिल्म को बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में एक्ट्रेस के काम ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसके अलावा तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘रश्मि रॉकेट’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। फिल्मों से इतर तापसी पन्नू ने अपने बेबाक विचारों से भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों सोशल मीडिया पर भी बेबाकी से अपनी राय पेश करती हुई दिखाई दे रही हैं।
तापसी पन्नू बोलीं किसी को इतना मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए
