बिलासपुर, बैंक से रुपए निकालकर जा रहा कियोस्क सेंटर का कर्मचारी लूट का शिकार हो गया। विश्वजीत सिंह शिव तराई स्थित कियोस्क सेंटर में पिछले 2 साल से काम कर रहा है ।वह हर दिन कोटा से रकम लेकर शिव तराई जाता है। सोमवार को भी वह कोटा एसबीआई बैंक से 60 हज़ार रुपये एक बैग में लेकर अपने दुपहिया वाहन से शिव तराई लौट रहा था । अभी वह दोपहर करीब 12:10 बजे पटैता गांव के करीब मॉडर्न स्कूल के पास पहुंचा ही था कि उसके पीछे से एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग पहुंचे और उनमें से एक ने उसके दो पहिया वाहन का हैंडल मोड़ दिया। इससे पहले कि विश्वजीत सिंह को कुछ समझ में आता उन्हीं में से एक ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया ।इससे बदहवास हुए विश्वजीत सिंह के हाथ से ?60,000 वाले बैग को छीन कर तीनों लुटेरे भाग खड़े हुए। बाद में इस लूट की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई गई । पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।
बिलासपुर में युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर लूट लिए 60 हज़ार
