भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 1864 नए मरीज मिले हैं, वहीं 20 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार 1500 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 77,323 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 1609 हो गई है, हालांकि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 58,509 मरीज ठीक भी हुए हैं अब यहां पर पर 17,205 एक्टिव केस हैं। मध्यप्रदेश एक्टिव केस में कुछ दिनों पहले 17वें स्थान पर था लेकिन दिनों दिन बड़ी तादत में मिल रहे मरीज से संक्रमितों की संख्या बड़ी है, जिसके कारण प्रदेश अब एक्टिव केस में 14वें स्थान पर पहुंच गया है। मृत्यु के मामले में मध्यप्रदेश दसवें स्थान पर है। इस तरह सही मायने में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष दस राज्यों मेंही शामिल है। क्योंकि मृत्यु दर कोरोना आंकलन का सबसे बड़ा आधार है।
मंगलवार को प्रदेश के इंदौर शहर में 295 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 15,165 तक पहुंच गई है, जबकि 10,499 मरीज ठीक हुए है, यहां पर 4,239 एक्टिव केस हैं। राजधानी भोपाल में 205 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 2 व्यक्ति की मौत हुई है, यहां पर संक्रमितों की संख्या 12,026 तक पहुंच गई है, हालांकि 9943 मरीज इस संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। यहां पर 1,773 एक्टिव केस हैं। ग्वालियर में 167 नए मरीज मिले हैं और 1 व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत हुई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 6,701 तक पहुंच गई है, जबकि 4,803 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब 1,826 यहाँ एक्टिव केस हैं। जबलपुर में भी 182 नए संक्रमित मिले हैं और 3 व्यक्ति की मौत हुई है, यहां पर संक्रमितों की संख्या 5,329 तक पहुंच गई है जबकि 3,940 मरीज ठीक भी हुए हैं यहां पर 1,289 एक्टिव केस हैं।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में दहाई की संख्या में मरीज मिले हैं। इस प्रकार प्रदेश में 1,864 नए मरीज मिले हैं ,वहीं 20 लोगों की मौत हुई जबकि 1,600 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब 17,205 एक्टिव केस हैं, और यह देश में 14वें स्थान पर पहुंच गया है।