लखनऊ व गोरखपुर में कल दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे। इनमें से एक की स्थापना राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विष्वविद्यालय में की गयी है जोकि उप्र का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा।
प्रदेश के गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बेड के लेवल-3 कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यह बड़ा कोविड अस्पताल होगा। उन्होंने बताया कि वहीं सोमवार की ही शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 320 बेड के कोविड अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही केजीएमयू उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल हो जाएगा। इसमें अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। इसमें आईसीयू के 100 बेड, 6 पीआईसीयू और छह एनआईसीयू के बेड शामिल होंगे। इसमें चार आपरेशन थियेटर होंगे।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने केन्द्रीय नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये इस एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का काम पूरा हो चुका है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये मील का पत्थर होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान आया है। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा है कि प्रदेश आगे और मेहनत करता रहेगा। राज्य में हर सेक्टर के लिये एक योजना लागू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *