मुंबई,मेरी हमेशा स्पोर्ट्स में रूचि रही है, मैं बचपन से किसी न किसी स्पोर्ट से जुड़ी रही हूं। फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे गेम्स मेरी फिटनेस का मंत्र रहे है, इसकारण मैं इस स्पोर्ट लीग से जुड़कर काफी खुश हूं। ये कहना था बॉलीवुड अदाकारा मृणाली शर्मा का, वे प्रीमियर हैंडबॉल लीग के सिलसिले में जयपुर पहुंची। इस दौरान ऑप्शंस वन के सीईओ मनु अग्रवाल ने भी लीग से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। महेश भट्ट बैनर की फिल्म आवारापन से चर्चा में आई अभिनेत्री मृणाली ने फिल्मी कैरियर से दूरी बनाने के बारे में बताया कि मैं जिस तरह के किरदार परदे में जीना चाहती थी,उस तरह के किरदार मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे।इसकारण मैंने खुद को बॉलीवुड से थोड़ा दूर कर लिया। इस बीच मुझे स्पोर्ट्स से फिर जुड़ने का मौका मिला जिसके बाद कुछ सालों से प्रेमियर हैंडबॉल लीग की तैयारी में लगी थी। लीग के लिए राजस्थान से भी टीम का चयन किया जाएगा, मैच जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले है। हर मैच के साथ ही जयपुर में एक बॉलीवुड और टेलीविज़न सेलिब्रिटी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद रहेगा।
महेश भट्ट कैंप से सफल फिल्म देने वाली अभिनेत्री मृणाली ने मौजूदा विवाद पर कहा कि मैंने महेश भट्ट के साथ काम जरूर किया है, मगर वहां एक प्रोफेशनल रिश्ता था। मैं पर्सनल तौर पर उनसे ज्यादा नहीं मिली। मौजूदा हालत है उसमे मैं बस यहीं चाहती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत,उनके परिवार और उन्हें प्यार करने वालों को इंसाफ मिले और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उन्हें सजा मिले।