छिंदवाड़ा, जिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोविड वार्ड के दो वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को फिर एक वीडिया वायरल हुआ है। जिसमें मरचुरी में रखे एक महिला के शव से जेवरात गायब हो जाने हवाला दिया गया है। बताया जा रहा है उक्त महिला की मौत शुक्रवार देररात हो गई थी। मौत के समय महिला जेवरात पहने हुई थी, लेकिन उस दौरान परिजनों के नहीं आने से महिला का शव मरचुरी में रखाया गया था। दूसरे दिन शनिवार को जब परिजन मरचुरी में पहुंचे, तो मृत महिला के पहने हुए जेवरात, जिसमें सोने का मंगलसूत्र और कान के बाले गायब मिले हैं। गुरैया निवासी महिला के पति सुनील साबले ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को पत्नि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी शाम चार बजे करीब उसकी मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारियों ने उसके शव को मरचुरी में रखाया। उस समय पत्नि मंगलसूत्र और कान में जेवरात पहने हुई थी, लेकिन मौत के दूसरे दिन शनिवार को जब वे मरचुरी पहुंचे तो पत्नि के पहने हुए जेवरात नदारद मिले। परिजन इस मामले की शिकायत कोतवाली में कराने की बात कह रहे हैं। हालांकि शनिवार देरशाम तक मामले की शिकायत नहीं कराई गई थी।