ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में एक घर में दो बड़े अजगर फर्श पर फिसलते हुए मिले. वे घर की रसोई की छत के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. हैरान गृहस्वामी ने अजगरों को हटाने के लिए ब्रिसबेन नॉर्थ स्नेक कैचर्स और पुनर्वास सेवा से संपर्क किया. सांप पकड़ने वाली सर्विस ने फेसबुक पर फोटो शेयर की हैं, जहां से अजगरों को रेस्क्यू किया गया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार, दो नर अजगर एक मादा अजगर के लिए लड़ रहे थे, जो वहां मौजूद नहीं मिली.
अजगरों में से एक की लंबाई 9.5 फीट है, जबकि दूसरे की लंबाई 8.2 फीट है. फेसबुक पर सोमवार को साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि वे छत के माध्यम से गिरने घायल हो गए थे. घर को भी उन्होंने तहस-नहस कर दिया था.