एनसीबी सुशांत केस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को साथ ले गई, सैमुअल म‍िरांडा से भी पूछताछ

मुंबई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। सुबह-सुबह 6:40 बजे रिया चक्रवर्ती के घर प्राइम रोज अपार्टमेंट और सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी ने छापा मारा। ये ऐक्शन ड्रग ऐंगल की जांच में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल का नाम आने के बाद लिया गया है। शौविक के घर पर साढ़े तीन घंटे सर्च ऑपरेशन चला। एनसीबी ने उन्‍हें पूछताछ के लिए समन दिया है, जिस पर शौविक ने साथ जाने की इच्‍छा जाहिर की। जबकि मिरांडा के घर दो घंटे की छापेमारी के बाद उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया है। एनसीबी पूछताछ के लिए सैमुअल मिरांडा को दफ्तर लेकर गई है। कुछ महिला कांस्‍टेबल भी शौविक-रिया के घर पहुंची थीं। नारकोटिक्‍स के अध‍िकारी केपीएस मल्‍होत्रा ने बताया कि शौविक और सैमुअल को समन दिया गया, जिसके बाद उन्‍हें पूछताछ के लिए दफ्तर ले जाया गया है। मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्‍क सीज किए गए हैं।
बताया जाता है कि शौविक को आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित परिहार के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है। शौविक ने एनसीबी की टीम के साथ ही जाने की इच्‍छा जताई है। जैद 9 स‍ितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं। जबकि अब्‍दुल बासित परिहार को भी एनसीबी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। शुक्रवार की शाम शौविक चक्रवर्ती ने लिए बहुत अहम है, क्‍योंक‍ि यह संभव है कि उन्‍हें पूछताछ के बाद सबूत मिलने पर हिरासत में ले लिया जाए। इस हाई प्रोफाइल मामले में एनसीबी यह पता लगाने की भी कोश‍िश में है कि कहीं यह मामला सिर्फ ड्रग्‍स खरीदने से आगे ड्रग्‍स खरीदकर दोबारा बेचने का तो नहीं है? क्‍या सैमुअल या शौविक पेडलर्स से ड्रग्‍स खरीदकर आगे भी बेचते थे? इस पूरे मामले में शौविक और सैमुअल पर ड्रग्‍स लेने, ड्रग्‍स खरीदने और ड्रग्‍स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का आरोप है। इन तीनों की मामलों में सीधे गिरफ्तारी के कानून हैं।
एनसीबी श्रुति मोदी, रिया चक्रवर्ती और जया साहा से भी पूछताछ करेगी। शुक्रवार की छापेमारी शौविक पर केंद्रित है। रिया को लेकर फिर से छापेमारी हो सकती है। रिया का नाम उन सभी ड्रग्‍स चैट में है, जहां कहीं भी शौविक ड्रग्‍स खरीदने की बात कर रहे हैं। ऐसे में इन तीनों का बयान भी बेहद अहम है। इसके अलावा ड्रग चैट में श्रुति मोदी और जया साहा का भी नाम है। गिरफ्तार आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्‍दुल बास‍ित परिहार से शौविक-सैमुअल का सीधा कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की टीम रिया के घर सुबह करीब 6:40 बजे पहुंची। एनसीबी टीम के साथ मुंबई पुलिस के अध‍िकारी भी मौजूद हैं। शौविक के ड्रग्स डीलिंग में शामिल होने के शक पर टीम यहां सबूत जुटाने पहुंची है। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ के कई लोगों के ड्रग चैट्स सामने आए थे। इसके बाद से इस केस में एनसीबी की टीम ऐक्टिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *