बिलासपुर, बिलासपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. आज 215 रिकॉर्ड कोरोना मरीज बिलासपुर जिले में मिले हैं जिसमें 175 पॉजिटिव सिर्फ शहरी क्षेत्रों के हैं वही 17 बिल्हा ब्लॉक के व 12 कोटा ब्लॉक, 6 मस्तूरी, 5 तखतपुर ब्लॉक के संक्रमित शामिल है. शहर के दयालबंद, तारबहार, भारती नगर, सरकंडा, जूना बिलासपुर, करबला, कश्यप कॉलोनी, व्यापार विहार, करबला, देवरीखुर्द, बोदरी, यदुनंदन नगर, तिफरा, क्रांति नगर, नेहरू नगर, सरकंडा, वेयर हाउस रोड, देवनंदन नगर, कश्यप कॉलोनी, ओल्ड बस स्टैंड, गोंडपारा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मंगला, जरहाभाटा, टिकरापारा, कुदुदंड, चाटीडीह, सरकंडा, सिटी कोतवाली क्षेत्र में है, इन क्षेत्रों में लगातार पॉजिटिव मरीज की पहचान की जा रही है. वहीं अब बिलासपुर में अस्पतालों में बेड भी फुल हो चुके हैं। बिलासपुर में कोरोना के लिए 250 बेड सुरक्षित किए गए थे जबकि मरीजों की संख्या 750 के करीब पहुंच चुकी है। कोरोना के मामलों के बढऩे से हालात यहां बेकाबू होने की ओर है। लगातार शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने से नए अस्पतालों की तलाश शुरू हो गई है।
पांच दिन में 15 फीसदी गिरी मरीजों के ठीक होने की दर
25 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। अब ठीक होने वालों की संख्या 1186 पहुंच गई है। वहीं 933 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इधर लगातार रिकवरी दर भी गिर रही है। मरीजों के ठीक होने की दर 59.72 से 54.93 जा पहुंची।