प्रधानमंत्री मोदी अब तक कर चुके हैं 103 करोड़ दान, पीएम केअर्स में सबसे पहले उन्हीं ने दिया था 2.25 लाख रुपये अंशदान

नई दिल्ली, पीएम केअर्स फंड इन दिनों खासी चर्चा में है। पीएम केअर्स फंड के बारे में सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक इस फंड के गठन के बाद पहले पांच दिन में ही इसमें 3,076 करोड़ रुपये जमा हो गये थे। अब इस बारे में एक और जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ने पीएम केअर्स बनने के बाद सबसे पहले 2.25 लाख रुपये का अंशदान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यों के लिए अब तक 103 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। जिसमें बालिका शिक्षा से लेकर गंगा की सफाई और कोरोना से लड़ाई के लिए बने पीएम केयर्स फंड भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, दान की गई रकम पीएम मोदी ने अपनी बचत और उन्हें मिले उपहारों की नीलामी से इकट्ठा की थी।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड के लिए 2.25 लाख रुपये दान किया है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जब पीएम केयर्स की स्थापना की गई थी, तब पीएम मोदी ने शुरुआती फंड के तहत 2.25 लाख रुपये का योगदान दिया था। मार्च में स्थापित किए गए इस फंड के गठन के सिर्फ पांच दिनों में ही इसमें 3,076.62 करोड़ रुपये जमा हो गए थे।
स्वच्छता कर्मचारियों के लिए 21 लाख का दान: 2019 में पीएम मोदी ने कुंभ मेले में स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण के लिए बनाए गए फंड में अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये का दान किए थे।
दान की सोल पीस प्राइज़ की राशि: 2019 में ही पीएम मोदी को साउथ कोरिया में सोल पीस प्राइज़ दिया गया था तब उन्होंने इसके साथ मिली 1.3 करोड़ की राशि को क्लीन गंगा मिशन में दान करने की घोषणा की थी।
नमामि गंगे को दिए 3.40 करोड़: हाल ही में प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनको मिली स्मृति चिन्हों की नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। जिसे नमामि गंगे में भी दान किया जा रहा है।
2015 में मिले उपहारों की नीलामी: प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में मिले उपहारों की नीलामी फिर से शुरू की थी। सूरत में आयोजित एक नीलामी के दौरान 8.35 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जो नमामि गंगे मिशन में चली गई थी। पीएम बनने के बाद बेटियों के लिए दिए 21 लाख: 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने से पहले उन्होंने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने निजी बचत से 21 लाख का दान दिया था।
सीएम कार्यकाल के दौरान उपहारों की नीलामी: उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मिले सभी उपहारों की नीलामी कर दी था, जिसमें मिले 89.96 करोड़ रुपये को कन्या केलावनी फंड में दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *