मुंबई, बॉलीवुड मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का बंगाल के मालदा जिले में स्थित मणिकचक कॉलेज ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स की एक मेरिट लिस्ट में नाम आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा का नाम एक नहीं, बल्कि तीन कोर्स की मेरिट लिस्ट में आया है। नेहा का नाम बीए पास कोर्स, इंग्लिश ऑनर्स और एजुकेशनल ऑनर कोर्स की मेरिट लिस्ट में है। हालांकि, अब इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब सिर्फ पश्चिम बंगाल ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम की छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कोलकाता की एक एजेंसी को हायर किया था। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि गुरुवार की सुबह उन्होंने तीनों लिस्ट तैयार होने के बाद इसमें योग्यता सूचियों में नेहा कक्कड़ का नाम भी पाया। उन्होंने कहा कि इसमें नेहा को 500 में से 500 अंक दिए गए हैं।
इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि यह फेक है और इसके जरिए पश्चिम बंगाल सरकार के ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।अब कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की शिकायत लोकल पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम सेल ऑफ वेस्ट बंगाल पुलिस में दर्ज करवा दी है।