रायपुर,छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार विस्फोटक रूप ले रहा है। अब तक जहां राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। वहीं अब अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार बढ़ गयी है। मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 1884 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही अब राज्य में कुल आंकड़ा 33387 हो गया है जिनमें 15533 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी हैं। आज 578 मरीज डिस्चार्ज होने के साथ ही अब तक 17567 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में आज 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के साथ ही अब तक का आंकड़ा 287 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 1884 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें रायपुर से 666, दुर्ग से 245, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 103, जांजगीर चांपा से 68, कोरिया से 57, धमतरी से 55, बलौदा बाजार से 43, दंतेवाड़ा से 37, बालोद से 35, बीजापुर से 34, कोरबा से 44, सरगुजा से 29, धमतरी से 25, बेमेतरा से 26, मुंगेली से 22, गरियाबंद से 25, और बस्तर से 42, बलरामपुर से 13, नारायणपुर से 10, महासमुंद से 10, कबीरधाम और कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 33, जशपुर से 11, और कोंडागांव से 05, सुकमा से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक मरीज मिले। आज पाए गए सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जारी है।