लखनऊ ,एलडीए ने लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया। मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगाया। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटों पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी। एलडीए संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को गिराने का आदेश जारी किया था। गुरुवार सुबह कार्रवाई शुरू हुई। इसके लि एलडीए और पुलिस प्रशासन समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी लगी रहीं। एलडीए ने कुछ ही देर में बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को ध्वस्त किया। एलडीए ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया। मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगाया। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटों पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी। एलडीए संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को गिरान का आदेश जारी किया था। कार्रवाई शुरू हुई। इसके लि एलडीए और पुलिस प्रशासन समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी लगी रहीं। एलडीए ने कुछ ही देर में बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को ध्वस्त किया। इसमें अल्तमश निवासी साकिन अस्तुपुरा, थाना दक्षिण टोला, अनीस निवासी साकिन मदनपुरा थाना दक्षिण टोला, मोहर सिंह निवासी भदीड़ थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जुल्फेकार कुरैशी निवासी बड़ागांव थाना घोसी, तारिक निवासी डोमनपुरा चमनपुरा थाना दक्षिण टोला, मोहम्मद सलमान निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला, आमिर हमजा निवासी साकिन डोमनपुर, थाना दक्षिण टोला, मोहम्मद तलहा निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला, जावेद आरजू निवासी दमादनगर डोमनपुरा, थाना दक्षिण टोला, मोहम्मद हाशिम निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला, राशिद निवासी मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिण टोला को जिला बदर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अनुज कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट इसको मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर के रुप में चिन्हित किया गया है। अनुज कन्नौजिया को भी छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में 19 मुकदमा दर्ज किया गया है। नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि किसी भी कीमत पर संगठित अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा।