इंदोर पुलिस जल्द प्यारे मिंया को प्रोटेक्शन वांरट पर लेकर जायेगी इंदौर

भोपाल, नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को इंदौर पुलिस जल्द ही प्रोटेक्शन वारंट पर इंदौर ले जाएगी। इंदौर पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ नाबालिगों से दुष्कर्म के तीन प्रकरण दर्ज किए हैं। इंदौर ले जाकर आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा तथा नाबालिगों द्वारा की गई शिकायत की पडताल की जाएगी। वहीं इंदौर पुलिस द्वारा पीडि़ताओं को गुरुवार को भोपाल लाये जाने की सूचना थी। इंदौर पुलिस ने उनसे सभी एहम पूछताछ कर ली है। सूत्रों ने बताया की गुरुवार सुबह इंदौर डीआईजी ने पलासिया सीएसपी व थाना प्रभारी को बुलाकर तीनों प्रकरणों की पूरी जानकारी ली तथा प्रोटेक्शन वारंट की तैयारी करने को कहा है। पुलिस कार्यवाही के मुताबिक नाबालिगों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे भोपाल मे किशोरियो के साथ दुष्कर्म करता था इसके साथ ही इंदौर लालाराम नगर में भी उसने एक घर ले रखा था। जब वह इंदौर जाता था, तो यहां पर नाबालिगों को बुलाकर उनके साथ रेप करता था। इंदौर के जिस मकान में पीडि़ताओं के साथ रेप किया जाता था, वह बेनामी है। उक्त मकान किसी रमेश चंद्र अग्रवाल के नाम है। इस नाम के व्यक्ति की फिलहाल पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। इंदौर पुलिस का कहना है कि प्यारे मियां नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अथवा धमकाकर घर तक लाने का काम स्वीटी नाम की महिला करती थी। धमकी देने के बाद उन्हें भोपाल लाकर वापस छोड़ दिया जाता था। शिकायत मिलने पर पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां, मोह मद ओवेज़, स्वीटी तथा राबिया बी अनस के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एक पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मार्च के महीने में वह इंदौर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी। भोपाल वापस जाने के लिए उकसा संपर्क स्वीटी से हो गया था। स्वीटी भोपाल ले जाने के पहले उसे प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित घर पर ले गई थी। यहां पर प्यारे मियां ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। भोपाल लौटने के बाद स्वीटी और प्यारे मियां उसकी एक सहेली को लेकर भी इंदौर गए थे। यहां पर उसके साथ भी दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के इन सभी मामलों में पुलिस प्यारे मियां को प्रोटेक्शन वारंट पर ले जाने की तैयारी कर रही है। पीडि़ताओं की शिकायत की तस्दीक करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि प्यारे मियां के इंदौर के ठग कॉलोनाइजर से भी संबंध रहे हैं। कॉलोनाईजर वर्तमान में धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *