मध्यप्रदेश को साढ़े 11 हजार करोड़ की 45 सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात

भोपाल,मध्यप्रदेश को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है। ये सड़क परियोजनाएं लगभग साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये की लागत की है। गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यक्षता की। मंत्री गडकरी ने जिन 45 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, उनमें 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और 26 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.थावरचंद गहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक भी शामिल रहे। ये सड़क परियोजनाएं राज्य के लगभग 49 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली है।इस राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा इसकारण क्योंकि ये सड़क परियोजनाएं जिन क्षेत्रों से जुड़ी है,उनमें से कई क्षेत्रों में आगामी समय में विधानसभा के उप-चुनाव भी होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *