बिलासपुर में एक ही दिन में फिर से हो गए 44 नए कोरोना संक्रमित

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ जंग लडऩे की पूरी कोशिश के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ।आज तो सारी हदें ही टूट गई । छत्तीसगढ़ में पहली बार 700 से ऊपर मरीज एक ही दिन में पॉजिटिव पाए गए, तो वही एक ही दिन में 8 मरीजों की मौत हुई , हालांकि अभी तक पहली ही सूची सामने आई है और इस सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज 701 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वही 8 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 158 तक जा पहुंचा है। अब तक छत्तीसगढ़ में 16726 से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं ,वहीं वर्तमान में 5721 मरीजों का इलाज चल रहा है। 249 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसी के साथ डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10,847 हो चुकी है। लेकिन यहां कोरोना के चलते मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज भी बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों से मरीज सामने आए हैं । रायपुर से 205 रायगढ़ से 63 दुर्ग से 92 बस्तर और राजनांदगांव से 48 बिलासपुर से 44, बालोद से 34 कोरबा से 21 नारायणपुर से 20 जसपुर से 19 कांकेर से 18 सुकमा से 16 जांजगीर चांपा से 15 बीजापुर से 12 सरगुजा से 11 सूरजपुर से 9 कोरिया दंतेवाड़ा और गरियाबंद से चार चार कबीरधाम से तीन बेमेतरा बलौदाबाजार महासमुंद बलरामपुर और कुंडा गांव से 2-2 और मुंगेली से एक मरीज पाए गए हैं । वहीं मंगलवार को सिमरन सिटी डीडी नगर रायपुर निवासी 47 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई जो डायबिटीज से भी पीडि़त थी।
इसी तरह रामनगर रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरुष की भी मौत हुई है जिन्हें अन्य शारीरिक समस्याएं भी थी। बिलासपुर से भी 44 मरीज मिले हैं जिनमें ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र के भी मरीज बड़ी संख्या में शामिल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा से 3 मरीज भी संक्रमित पाए गए हैं ।इसके बाद पूरे शहर में दहशत निरन्तर बढ़ती ही जा रही है।
आम नागरिकों के अलावा बिलासपुर में अब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना के कहर ने जकडऩा शुरू कर दिया है जिससे अब पूरे नगर में भय की स्तिथि निर्मित होती जा रही है वही अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी संक्रमित होने के डर से खुद को होम कॉरेन्टीन करने विवश हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *