राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने जा रहे आकाशदीप 145 किलोमीटर की तेजी से करते हैं गेंदबाजी

नई दिल्ली,24 वर्षीय आकाशदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेगा। बिहार के इस युवा ने एक बार फिर साबित किया है कि जुनून से ही सफलता मिलती है। सासाराम में अपने गांव की गलियों, पगडंडियों, स्कूल के मैदान तथा खेतों में क्रिकेट खेलकर आकाशदीप में यहां तक पहुंचा है। यह उभरता हुआ गेंदबाज 145 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करता है। आकाश दीप को राजस्थान रॉयल्स ने 15 लाख में खरीदा है। आकाशदीप अब आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना चाहता है।
19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के लिए आकाशदीप अभी अपने यहां ही अभ्यास कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगन और मेहनत से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अगर सबका सहयोग रहा तो उन्हें और बेहतर करने का अवसर मिलेगा।
अपने चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आकाशदीप ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में क्रिकेट खेल कर वह यहां तक पहुंचे हैं। अगर अपनों का साथ और आशीर्वाद रहा तो वह सफलता जरूर हासिल करेंगे। वह कहते हैं कि सफलता का एक ही रास्ता है ‘कठिन परिश्रम।’ इसके अलावा कोई इसका शॉर्टकट नहीं होता। गांव में भी जब क्रिकेट खेलता था तब भी पूरी तन्मयता से खेलता था। आज भी वह अभ्यास करते समय अपना सौ फीसदी योगदान देने का प्रयास करता है। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें आईपीएल में अवसर दिया है।
आकाशदीप पिछले कई महीनों से डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बने क्रिकेट कोर्ट पर ही अभ्यास कर रहा है। कॉलेज प्रशासन ने उसे हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोगों का भी मानना है कि आकाशदीप काफी होनहार हैं तथा सभी उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *