बिग बॉस के 14 वें सीजन का हिस्सा बनने जा रहीं रामानंद सागर की परपोती साक्षी

मुंबई, रियलटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का पहला टीजर रिलीज हो गया है। इस शो के 14वें सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ‘रामायण’ के निर्देशक रामानंद सागर की परपोती और सोशल मीडिया सेंसेशन साक्षी चोपड़ा शो का हिस्सा बनने वाली हैं। हालांकि साक्षी ने अब तक शो के लिए हां नहीं किया है। साक्षी ने सिंगिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लंदन से ली है। वर्तमान में बतौर सिंगर, राइटर और इन्फ्लूएंसर काम कर रही हैं। बता दें कि साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज भी सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में ही वायरल हो जाते हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। बता दें कि कलर्स चैनल की तरफ से हाल ही में हाल ही में शो का पहला टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने खेत में फावड़ा चलाते, धान रोपते तो और ट्रैक्टर से खेत जोतते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की में सलमान खान कह रहे हैं, लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। बिग बॉस के इस नए सीजन को बिग बॉस 14 की जगह बिग बॉस 2020 कह कर बुलाया जाएगा। इसका ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को होगा। शो की शूटिंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 को की जाएगी और 26 सितंबर को कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। यह इस बार कंटेस्टेंट्स को कोराना के मद्देनजर उनके टेम्प्रेचर लेवल और हाईजीन के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है। दरअसल, शो कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग वाले लॉकडाउन थीम पर बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *