मुंबई, बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘क्लास ऑफ 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाई गई है, जो नेटफ्लिक्स पर 21 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए एक्टर बॉबी देओल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर एक आईपीएस अधिकारी के रूप में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म ‘क्लास ऑफ 83 का ट्रेलर जबरदस्त है। फैंस बॉबी देओल को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखने के लिए इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘क्लास ऑफ 83’ की कहानी एक शानदार पुलिस अफसर की है, जिसकी पनिशमेंट पोस्टिंग की जाती है। उसे पुलिस एकेडमी का डीन बना दिया जाता है। लेकिन वह फैसला करता है कि भ्रष्टाचारी अफसरशाही को वह सजा दिलाकर ही रहेंगे। इसके लिए वह एक प्लान भी बनाता है लेकिन वह खुद भी इसका शिकार होता चला जाता है।
इस तरह बॉबी देओल इस बार जोरदार धमाका करने जा रहे हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर आधारित है। फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर अतुल सभरवाल हैं। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। मालूम हो कि जानलेवा कोरोना वायरस के कारण ओटीटी प्लैटफॉर्म ही फिल्म रिलीज करने के लिए निर्माता- निर्देशकों का का एकमात्र साधन बन गया है।
बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘क्लास आउट ऑफ 83’ नेटफ्लिक्स पर 21 को होगी रिलीज
