मुंबई, टीवी जगत के सबसे सफल सीरियल्स में से एक नागिन के चार सीजन आ चुके हैं और जल्द ही नागिन 5 का पहला एपिसोड टेलिकास्ट होने वाला है। शो में इस बार हिना खान नागिन के अवतार में नजर आएंगी। इस बीच बिग-बॉस 13 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के अब एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आने की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना हिना खान स्टारर इस शो में कैमियो रोल निभाती नजर आ सकती हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि उन्हें मेकर्स की ओर से नागिन 5 के लिए अप्रोच किया गया है। अभी तक मैं यह तय नहीं कर पाई हूं कि मैं ये शो करूं या नहीं। मैं इस शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी, क्योंकि ये बहुत ही खूबसूरत शो है और दर्शकों की भी पसंद है। इसके अलावा मैं एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हूं। उल्लेखनीय है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘साथ निभाना साथिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। शो में एक्ट्रेस लीड रोल ‘गोपी’ के रोल में नजर आई थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है। इस दौरान वह किताबें पढ़कर और अलग-अलग काम करके अपना समय बिता रही हैं। हालांकि, देवोलीना का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी के चलते वह इन दिनों अपने फैंस को जरूर मिस कर रही हैं।
नागिन 5 में देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री,शो में कैमियो रोल निभाती आएंगी नजर
