गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए खास ‘पीपुल्स कार्ड’ सर्विस की शुरुआत की

नई दिल्ली,गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए खास ‘पीपुल्स कार्ड’ सर्विस की शुरुआत की है।फीचर के आने से गूगल सर्च में यूजर्स को वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के जरिए यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकते है। यह सर्विस गूगल की नोलेज ग्राप का इस्तेमाल करके उस जानकारी को डिस्प्ले करती है जो यूजर ने दी होती है। सर्विस को यूज करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर देना होता है। गूगल सर्च पर पीपुल्स कार्ड’ बनाने के लिए यूजर के पास गूगल अकाउंट होना जरूरी है।
कंपनी सर्विस को अभी मोबाइल यूजर्स के लिए ही ऑफर कर रही है। इसका मतलब हुआ कि आपको अपनी पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस से गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा। यह सर्विस अभी केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। गूगल का कहना है कि सर्विस के जरिए वह पब्लिक तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इस सर्विस के आने से गलत यूजर, भाषा और लो-क्वॉलिटी कॉन्टेंट को पहचानने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनी इस सर्विस के जरिए ह्यूमन रिव्यू और ऑटोमेटेड तकनीक का इस्तेमाल करके गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर भी लगाम लगाने वाली है। पीपुल्स कार्ड’ का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए कंपनी ने एक अकाउंट के लिए एक ही पीपुल्स कार्ड’ बनाने की सुविधा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *