नई दिल्ली, कोरोना वायरस के इस दौर में मास्क एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है। जितना मास्क लगाना अहम है उतना ही जरूरी है इसको सैनेटाइज करना। लोग मास्क को सैनिटाइज करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करते हैं। इंवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेटर्स’ में प्रकाशित अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि एन 95 मास्क को इलेक्ट्रिक कुकर में 50 मिनट तक ड्राई हीट में रखा जाए तो ये कीटाणुरहित हो सकता है। अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि इस दौरान एन95 मास्क के फिल्टर को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।
इस अध्ययन के बाद अमेरिका के इलिनोइ विश्वविद्यालय के शोधकर्ता विशाल वर्मा का कहना है कि किसी भी मास्क को कीटाणुरहित करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। हालांकि मास्क सैनिटाइजेशन के बाद ज्यादातर मास्क के फिल्टर्स खराब हो जाते हैं। वर्मा ने कहा कि किसी भी मास्क को सैनिटाइज करते वक्त यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि उसका फिल्टर पूरी तरह से सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कुकर में मास्क को सैनिटाइज भी किया जा सकता है और इसका फिल्टर भी सुरक्षित रहता है। ई-कुकर में मास्क सैनिटाइजेशन करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि ड्राई हीट तीनों मानदंडों को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी तरह के खास रसायन या पदार्थ की जरूरत नहीं होती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वो ऐसी चीज चाहते थे, जो लोगों को घर पर ही आसानी से उपलब्ध हो, इसलिए उन्होंने इलेक्ट्रिक कुकर का ऑप्शन खोजा। शोध के दौरान पता चला है कि अगर एन95 मास्क को 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कुकर के अंदर रखा जाए तो यह मास्क को बैक्टीरिया फ्री कर सकता है।
एन 95 मास्क को इलेक्ट्रिक कुकर से भी किया जा सकता है सैनिटाइज
