अलीगढ़,बीजेपी विधायक तथा थानेदार के बीच आज जमकर मारपीट हो गई। बीजेपी विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी ने आरोप लगाया कि गोंडा थाने में एसओ सहित तीन दारोगा ने उन पर हमला बोल दिया और कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं एसओ का कहना है कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था। इस घटना के बाद थाने के बाहर विधायक समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। तनाव के माहौल के कारण इलाके में आधी दुकानें बंद हो गई हैं। मौके पर उच्चाधिकारी व अन्य विधायक भी पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी पार्टी कार्यकर्ता के साथ बीते दिनों हुए झगड़े के मामले में थाने में बातचीत करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। विधायक ने कार्यकर्ता प्रकरण में रुपए लेकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं विधायक और पुलिस में भिड़ंत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। विधायक समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने के बाद पहुंच चुके हैं और विरोध जता रहे हैं।
डीएम व एसएसपी पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी गोंडा थाने पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में बातचीत करके मामला शांत कराने का प्रयास चल रहा है। इसी बीच खबर है कि विधायक ने लखनऊ फोनकर हाईकमान को सारी बात बताई है। इसके बाद शासन की टीम सक्रिय होकर मामले को शांत कराने में जुट गई है। सत्ताधारी दल और शासन के अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण पर गोंडा थाने पर मौजूद चौकीदार बत्तनलाल ने बताया कि इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी थाने पर आते ही गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच उन्होंने एसओ अनुज सैनी के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसी के बाद दोनों के बीच खींचतान बढ़ गई।
थाना अध्यक्ष गोंडा और पुलिसकर्मियों द्वारा इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी से अभद्रता होने की जानकारी पर आनन-फानन में अलीगढ़ के भाजपा सांसद, बरौली,खैर विधायक पहुंचे थाना गोंडा,मौके पर मौजूद एसपी ग्रामीण से जनप्रतिनिधियों ने भाजपा विधायक के साथ थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट अभद्रता करने पर जताई नाराजगी,विधायक दलवीर सिंह मौके से आईजी,जिलाधिकारी, एसएसपी से घटना के संबंध में की वार्ता,सांसद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ गोंडा थाने से जिलाधिकारी और एसएसपी से मिलने और दोषी थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे।
यूपी में थानेदार और भाजपा विधायक के बीच मार-पीट
