छोटाउदेपुर, पिछले सप्ताह अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत की स्याही सूखी नहीं थी कि अब छोटाउदेपुर के बोडेली स्थित कोविड 19 अस्पताल में आग की घटना से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बोडेली के कोविड 19 अस्पताल में आग शोटसर्किट की वजह से लगी. जानकारी के मुताबिक छोटाउदेपुर के बोडेली में ढोकलिया पब्लिलक होस्पिटल को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित किया गया था. जहां तहसील के कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जाता है. बुधवार की सुबह अस्पताल में अचानक एक रूम में शोटसर्किट की वजह से आग लगने से अफरातफरी मच गई. उपचाराधीन मरीजों को तुरंत दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया और आग जल्द काबू पा लिया गया. घटना के बाद उपचाराधीन मरीजों को छोटाउदेपुर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. गौरतलब है गत 6 अगस्त को अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल के आईसीयू अस्पताल में आग लगने से उपचाराधीन 8 मरीजों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के निवृत्त न्यायधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।