नई दिल्ली, मोदी कैबिनेट के आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाईक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है और वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
नाईक ने बुधवार शाम 7:00 बजे ट्वीट किया कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं होम आइसोलेशन में जा रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरी सलाह है कि वे अपनी जांच कराए और जरूरी सावधानी बरतें। उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना के 23 लाख से अधिक संक्रमित हो चुके हैं। कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक अब पाए गए कोरोना पॉजिटिव
