मुंबई, जैकी भगनानी एक जाने-माने अभिनेता-निर्माता हैं और उनका लेबल जेजस्ट म्यूजिक उन शानदार गानों के लिए जाना जाता है, जिन्हें उन्होंने एक साल के अंतराल में दर्शकों के लिए रिलीज़ किया है। उनके लेबल, जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। ऐसे में, जैकी भगनानी ने अब घोषणा करते हुए बताया कि इस जन्माष्टमी पर एक नया गीत ‘कृष्ण महामंत्र’ पेश किया जाएगा जिसका मंत्रमुग्ध करने वाले पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पोस्टर में एक आकर्षक पृष्ठभूमि है जहाँ कृष्णा झूले पर बैठे हुए बांसुरी बजा रहे है और उनकी पीठ हमारी तरफ है। निस्संदेह, यह गीत और जन्माष्टमी के लिए एकदम परफ़ेक्ट पोस्टर लग रहा है।
यह गाना जन्माष्टमी पर रिलीज़ होगा और विपिन अनेजा द्वारा रचित व गुनगुनाया गया एक सुंदर मंत्र है और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा निर्मित है। सकारात्मकता का सबसे बड़ा गाना भी उनके लेबल जेजस्ट म्यूजिक द्वारा दिया गया था- जो बहुत हिट हुआ था। गीत ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुर्राना, राजकुमार राव इत्यादि कलाकार नज़र आए थे। उनके लेबल के तहत निर्मित सभी गानों को बेहद पसंद किया गया है और बड़ी सफलताएं हासिल करने में कामयाब रहे हैं।