रायपुर,छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त की अवधि में आहूत किया गया है। विधान सभा में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में विधायकों के मध्य सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने के संबंध में किये जाने वाले उपायों एवं तैयारियों के निरीक्षण हेतु विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत आज अपराह्न विधान सभा परिसर पहुंचे और सदन में मंत्रियों सहित सभी विधायकों के आसन में लगाये जा रहे ग्लास पार्टीशन का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सदन एवं विधान सभा परिसर में सोशल डिस्टेसिंग से संबंधित किये जाने वाले सभी उपायों एवं उससे संबंधित व्यवस्था 20 अगस्त तक पूर्ण की जाये। इस अवसर पर विधायक शैलेष पाण्डेय, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।