नई दिल्ली,सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले, सुशांत सिंह के पिता के के सिंह की शिकायत पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। अभिनेता के पिता द्वारा दाखिल की गई शिकायत पर बिहार पुलिस की जांच के बाद यह केस एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले में सीबीआई ने बिहार पुलिस से संपर्क साधा था।
ज्ञात रहे कि हिंदी फिल्मों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। आरोप है कि सुशांत डिप्रेशन से पीड़ित थे और उन्हें फिल्म उद्योग में प्रतिद्वंद्विता की वजह से दरकिनार किया जा रहा था।
बिहार पुलिस ने पिछले हफ्ते अभिनेता के पिता द्वारा सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ खाते से पैसे ट्रांसफर करने, मानसिक रूप से परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की शिकायत दर्ज करने के बाद एक समानांतर जांच शुरू की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सुशांत सिंह के खाते से 15 करोड़ रुपये गायब हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि उसे रिया चक्रवर्ती द्वारा किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है।