यूपी के 16 जिलों में बाढ़ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं कई नदियां

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 536 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने हात की जानकारी देते हुए बताया, पलिया कलां-लखीमपुरखीरी में शारदा नदी, तुर्तीपार-बलिया में सरयू नदी, बर्डघाट-गोरखपुर में राप्ती नदी, एल्गिनब्रिज-बाराबंकी और अयोध्या में सरयू (घाघरा) नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। फिलहाल राज्य में वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं। प्रभावित जिलों में ‘तलाश एवं बचाव’ के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 16 टीमें तैनाती की गयी हैं और 2728 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी हैं।
राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण कराया जा रहा है। इस किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, पांच किलो लाई, दो किलो भूना चना, दो किलो अरहर की दाल, आधा किलो नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम धनिया, पांच लीटर केरोसिन, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइन्ड तेल, 100 टेबलेट क्लोरीन एवं दो नहाने के साबुन वितरित किये जा रहे हैं। अब तक राहत सामग्री के तहत 12,496 खाद्यान्न किट व 86,209 मीटर तिरपाल का वितरण किया जा चुका है, 223 मेडिकल टीम भी लगायी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *