लखनऊ, यूपी की मंत्री कमल रानी वरुण का आज सबेरे कोरोना से निधन हो गया। वह पिछले महीने 18 जुलाई से पीजीआई अस्पताल में भर्ती थीं, जहाँ उन्होंने आज सबेरे साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन पर यूपी में आज एक दिन राजकीय शोक रखा गया है। जिसकी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा टाल दिया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम कानपुर में किया जायेगा। उनके निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक प्रकट किया और कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करने की वजह से सब उनका सम्मान करते थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी का कोविड-19 से लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर संस्थान में निधन हो गया। कोविंद ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, श्रीमती कमल रानी वरुण के असमय निधन से दुखी हूं। जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करने की वजह से उनका सब सम्मान करते थे। उन्होंने लोकसभा के सदस्य के रूप में भी दो बार सेवा दी। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और कहा की उनका सारा जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित रहा।
यूपी की मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से निधन
