मुंबई, कोरोना वायरस की वजह से पिछले कई महीनों से सिनेमा जगत का कामकाज बंद होने के बाद अब रौनक लौटने लगी है। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी चार महीने बाद दोबारा कामकाज शुरू कर दिया है, लेकिन माहौल अब पहला जैसा नहीं रहा। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर शूटिंग शुरू करने से पहले का अपना अनुभव शेयर किया है। मलाइका ने जो वीडियो शेयर किया इसमें अपने घर से निकलकर शूटिंग के लिए एंट्री और फिर तैयार होकर कैसे सेट पर पहुंचा जा रहा है, ये उन्होंने बताया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिख कि ‘करीब चार महीनों के बाद काम फिर से शुरू करने के लिए घर से बाहर जाना..बहुत सारी मिक्स फीलिंग्स थीं..उत्साह, खुशी, घबराहट, डर..निश्चित तौर पर चीजें पहले जैसी नहीं हैं, लेकिन शो चलते रहना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘हम सभी अपने जीवन और अपने काम को फिर से शुरू कर रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त सावधानी, अतिरिक्त प्रयासों और एक प्रार्थना से सब कुछ ठीक हो जाता है। टीम हम सभी को सहज बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसा महसूस हुआ जैसे एक लंबी छुट्टी के बाद स्कूल में मेरा पहला दिन है और मैं अपने सभी दोस्तों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थी।’ बता दें कि इस शो में मलाइका के साथ ही गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी जज हैं। वहीं, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया होस्ट कर रहे हैं।