भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। ईद के मौके पर ट्वीट करते हुए उंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। बता दें कि उमंग सिंघार को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है।
उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए कहा- भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस में अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नेहरू गांधी परिवार का कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिये युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने पर लगे हैं। ईद मुबारक।
मप्र में युवाओं के बीच टकराव
बता दें कि हाल ही में जयवर्धन सिंह का एक पोस्टर भोपाल में लगाया गया था। जिमें उन्हें मध्यप्रदेश का भावी सीएम बताया गया था। उसके बाद नकुलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था- इस वीडियो में नकुलनाथ कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में वो युवाओं का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद जीतू पटवारी का भी एक पोस्टर वायरल हुआ था।
उमंग सिंघार-दिग्विजय में विवाद
बता दें कि इससे पहले उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए थे। बता दें कि उमंग सिंघार धार के गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक हैं औऱ कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे।
विधायक सिंघार फिर आक्रामक हुए कहा कुछ लोग स्वार्थ के लिए पार्टी को कुर्बान करने पर लगे
