जज त्रिपाठी की मौत में अकेला वकील पीयूष ही नहीं, छिंदवाड़ा के तीन और लोगों से की जा सकती है पूछताछ

बैतूल, आरोपी महिला संध्या सिंह के बयान के आधार पर छिंदवाड़ा के वकील पीयूष शर्मा को बैतूल पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया था जिसमें पूछताछ की गई, लेकिन एक और जानकारी सामने आ रही है कि उक्त आरोपी महिला ने पीयूष के अलावा तीन और छिंदवाड़ा के लोगों को लेकर कुछ जानकारी पुलिस को दी है। संभवतः पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला रही है। यह तीन लोग छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित और सफेदपोश बताए जाते हैं, खैर वास्तविकता क्या है यह तो आने वाले दिनों में स्पष्ट होगी, लेकिन जज के आर्थिक व्यवहार को लेकर अभी भी चर्चाएं हैं और बहुत से सवाल उठ रहे हैं। उनका अर्थ व्यवहार बैतूल में भी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बताया गया कि एसपी के दिशा निर्देश और एसडीओपी के मार्गदर्शन में तमाम बिंदुओं को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं जो इन छिंदवाड़ा के तथाकथितों को लेकर भी विवेचना कर रही है।
सूत्र बताते है कि महिला के बयान के आधार पर ही पुलिस ने जज के करीबी के आधार पर अधिवक्ता पीयूष शर्मा निवासी छिंदवाड़ा को बैतूल लाई है। इसके अलावा भी महिला ने तीन अन्य और नाम लिए है। सूत्रों के अनुसार उसमें से एक वाहन शोरूम का संचालक भी हो सकता है। चूंकि स्थिति स्पष्ट नहीं है, पुलिस अभी इस मामले में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। दिवंगत जज महेन्द्र त्रिपाठी का जिस तरह का आर्थिक व्यवहार बताया गया उसमें कई तरह के लोगों से संबंध होने की बात चर्चाओं में सामने आ रही है। चूंकि पुलिस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसलिए इस अर्थ व्यवहार को लेकर कोई बड़ा खुलासा हो इसकी संभावनाएं कम है। वैसे आरोपी संध्या सिंह द्वारा जो हत्या का कारण बताया गया वह भी लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *