अरमान की रोका सेरेमनी में तारा ने बॉयफ्रेंड आदर जैन की मां की पसंद की पहनी थी साड़ी

मुंबई, तारा सुतरिया हाल में अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के भाई अरमान जैन और अनिशा मल्होत्रा के रोका सेरेमनी को अटेंड करने पहुंचीं। इस फंक्‍शन में उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड की मां की पसंद की साड़ी पहनी। फैमिली फंक्शन को ध्यान में रखते हुए तारा सुतरिया ने इस दौरान एक रीगल सफेद चिकनकारी साड़ी चुनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस रोका सेरेमनी के लिए तारा सुतरिया ने डिज़ाइनर अंजुल भंडारी की डिज़ाइन की हुई वाइट एंड गोल्ड चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जिसे बेहद सिंपल रखते हुए चिकन कढ़ाई पर उकेरी गई नक्काशी वर्क के साथ चमकदार धागों का काम किया गया था। यही नहीं, साड़ी के चारों तरफ बने बॉर्डर को गोल्डन मोरारी के साथ सजाया गया था, जिसमें जड़ाऊ तारों का काम भी शामिल था। इय साड़ी के साथ तारा ने नाइट पार्टी के हिसाब से खुद को ग्लैम लुक दिया था। साड़ी का रंग वाइट था तो तारा ने अपने मेकअप को टोन्ड पिंक ब्लश लुक में रखा, जिसके लिए उन्होंने अपनी आंखों को स्मोकी लुक देते हुए पिंक लिप्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। इतना ही नहीं, एक्सेसरीज के नाम पर वह स्टेटमेंट बैंगल्स और रिंग पहने ही नजर आईं। कहा गया कि तारा का यह लुक ‘बॉयफ्रेंड’ की मां को इंप्रेस करने के लिए तारा सुतरिया का यह लुक एकदम परफेक्ट था। इतना ही नहीं, अरमान जैन और अनिशा मल्होत्रा के रोका सेरेमनी का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें तारा को देख एक मिनट के लिए आदर सब कुछ भूल गए और जब होश आया तो उन्हें अपने परिवार से मिलाने लगे। बता दें कि यह ऐसा पहली बार नहीं हैं जब दोनों के रिश्ते ने यूं चर्चा बटोरी हो, इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन और फिर अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचने पर इस कपल ने सुर्खियां बटोरी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *