मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”जब सुष ने अपनी रूह से मुलाकात की। हैप्पी एनिवर्सरी जान। हमने साथ रहते हुए 2 साल पूरे किए। मैं तुम्हें अनंत प्यार करती हूं।” सलमान खान ने भी सुष्मिता की ‘आर्या’ की तारीफ की थी। हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रोहमन शॉल सुष्मिता की छोटी बेटी को पढ़ाते नजर आए। वीडियो के कैप्श्न में सुष्मिता सेन ने लिखा, ”टीचर रोहमन अपनी स्टूडेंट अलीशा को पढ़ाते हुए। दोनों मैथ्स में काफी अच्छे हैं। रोहमन को इस बात का पता नहीं कि मैं उनका वीडियो बना रही हूं।”बता दें कि सुष्मिता सेन बीते दिनों अपनी वेबसीरीज ‘आर्या’ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 19 जून को रिलीज हुई इस वेबसीरीज के साथ एक्ट्रेस ने लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।