मुंबई,फिल्म दिल बेचारा की को-स्टार संजना संघी ने घर पर प्रीमीयर नाइट रेड कारपेट वॉक किया है। दरअसल, फिल्म दिल बेचारा शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई। इस मौके पर स्टार्स प्रीमियर नाइट पर रेड कारपेट वॉक करते हैं। पूरी टीम मिलकर अपनी फिल्म को एन्जॉय करती है। हालांकि संजना के साथ ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उनके परिवार ने घर में ही उनकी प्रीमियर नाइट की रेड कारपेट वॉक का इंतजाम किया। इसकी फोटो को संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो में संजना ने क्यूट ड्रेस और स्लिपर्स पहनी हुई हैं। उन्होंने लिखा कि ‘मेरा परिवार नहीं चाहता था कि कीजी अपनी प्रीमियर नाइट मिस करे, जो दिल बेचारा को दूसरी परिस्थिति में मिलती। उन्होंने हमारे घर के अन्दर ही रेड कारपेट बिछा दिया। मैं आभारी हूं।’ उन्होंने लिखा कि संघी घराने में दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट। डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है फिल्म देखिए। बता दें कि फिल्म दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना संघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी थी। संजना ने फिल्म का एक सीन शेयर किया था। इसमें वे सड़क के किनारे सुशांत का हाथ पकड़े खड़ी हैं और दोनों हंस रहे हैं। संजना संघी ने कैप्शन में लिखा कि मेरे, मैनी आशा है कि तुम हम सभी को देख रहे हो, दुआएं दे रहे हो और हमें आसमान की ओर देखते, तुम्हें ढूंढते देख हंस रहे हो। जैसे कि मुकेश छाबड़ा ने बहुत सही कहा है कि हम दोनों की पहली फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी निर्दयी है। हमें इस रास्ते पर चलते रहने की शक्ति देने का शुक्रिया। यही ताकत हमें मुश्किल समय में खड़े रहने की हिम्मत दे रही है। बता दें कि दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी, मैनी और कीजी के किरदार में नजर आए हैं, ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है।